गोरखपुर, जून 21 -- सिकरीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण कार्यक्रम के तहत जब मुख्यमंत्री का काफिला सिकरीगंज क्षेत्र से होकर गुजरा तो लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। क्षेत्र के सिकरीगंज, नकौड़ी, बुधनापार, उसरैन, छतियारी, भटियारी सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों ने मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए फूल बरसाए और स्वागत नारे लगाए। वहीं प्रमुख प्रतिनिधि कृपाशंकर उर्फ जूगनू दूवे, नकौड़ी प्रधान गुड्डू सिंह, प्रधान सिकरीगंज प्रमोद जायसवाल, हरिप्रसाद, बलवंत सिंह, सुनील यादव सहित तमाम महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग फूल मालाओं के साथ मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए खड़े रहे। मुख्यमंत्री के काफिले की एक झलक पाने को लोग सड़क के दोनों ओर खड़े नजर आए। कई स्थानों पर तिरंगा तो कहीं भगवा ध्वज लहराते हुए युवा नजर आए। स्थानीय प्रमोद कुमा...