रुडकी, मई 29 -- गुरुवार को नगर पंचायत इमलीखेड़ा में सफाई कर्मचारी दोपहर के समय कूड़ा उठाने का काम कर रहे थे। तेज धूप में काम कर रहे सफाई कर्मचारी को चक्कर आ गया और वह जमीन पर गिर गया। अन्य कर्मचारियों ने उसे उठाकर पहले छाव में चारपाई पर लेटाया। इसके बाद उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी। इस मामले में भारतीय मजदूर संध के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश गोगलिया ने बताया कि भीषण गर्मी में दिनभर काम करना बेहद कठिन है। शासन ने भी गर्मी के दौरान सफाई कर्मचारियों से एक समय में काम लेने के आदेश दिए हैं। इसके बावजूद सफाई कर्मचारियों से दो-दो पारियों में जबरन काम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारियों ने जल्द ही कर्मचारियों की पारी का समय नहीं बदला तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...