सहारनपुर, सितम्बर 5 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर पठानपुरा में एक कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ शुक्रवार दोपहर धूप बत्ती की फैक्ट्री पर छापा मार दिया, जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस और कंपनी के अधिकारियों ने चार कट्टे धूप के बरामद किए हैं। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि उनकी कंपनी के नाम नकली धूप बत्ती तैयार की जा रही है। कंपनी के अधिकारियों की ओर से फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर कपिल देव ने बताया कि धूप और अगर बत्ती बनाने की कंपनी पूजा प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों की एक टीम थाने पहुंची थी, जिन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी कंपनी के नाम से मोहल्ला रामनगर पठानपुरा में एक धूप बत्ती की फैक्ट्री में धूप बत्ती तैयार की जा रही है। कंपनी के अधिकारियों ने धूप बत्त...