गाजीपुर, मई 17 -- गाजीपुर (जमानियां)। चिलचिलाती धूप में समय रहते सावधानी नहीं बरतने पर जानलेवा साबित हो सकती हैं। धूप में निकले तो कम से कम समय के लिए निकले और फिर छाया में लौट आएं। इसके साथ ही डिहाइड्रेशन से बचने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. गुलाब शंकर पटेल ने बताया कि चिलचिलाती धूप के कारण होने वाले हीट स्ट्रोक में यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर का तापमान 104 डिग्री फ़ारेनहाइट या उससे अधिक हो जाता है। हीट स्ट्रोक जानलेवा हो सकता है। यदि समय रहते इलाज न किया जाए। डिहाइड्रेशन जब शरीर में पानी की कमी हो जाती है, तो इसे डिहाइड्रेशन कहते हैं। उन्होंने बताया कि डिहाइड्रेशन भी हीट स्ट्रोक और लू का कारण बन सकता है। चिलचिलाती धूप से त्वचा जल सकती है। आंखों में जलन हो सकती है। इसके स...