इटावा औरैया, जनवरी 7 -- इटावा, संवाददाता। पिछले दिनों की तुलना में बुधवार को निकली धूप ने सर्दी से मामूली राहत दी। दो दिन तक इटावा प्रदेश में सबसे सर्द रहा लेकिन बुधवार को तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी हुई और तापमान 4.5 डिग्री तक पहुंच गया। पूरे दिन सर्द हवा चलती रही जिसके कारण सर्दी बनी रही। दिन में तो धूप ने कुछ राहत दी लेकिन शाम होते ही सर्दी के तेवर फिर तीखे हो गए। इसके चलते कई स्थानों पर लोग आग जलाकर बैठे दिखाई दिए। बुधवार की सुबह कोहरा छाया हुआ था और हवा चल रही थी। इसके कारण काफी सर्दी थी जिसके चलते कम लोग ही बाहर निकले और सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। दोपहर करीब 12 बजे सूर्यदेव ने दर्शन दिए और हल्की धूप निकली तो लोगों को सर्दी से कुछ राहत जरुर मिली। पिछले तीन दिनों से तो बिलकुल धूप निकल ही नही रही थी। बुधवार को हल्की धूप निकली तो कई स्थान...