जौनपुर, जनवरी 1 -- जौनपुर। नए साल के पहले दिन गुरुवार को खिली धूप ने लोगों के चेहरे पर रौनक लौटा दी। सुबह आठ बजे ही सूर्य के दर्शन हो गए थे। इधर सप्ताहभार से कोहरा, बादल और धुंध के चलते सूर्य के दर्शन बुधवार को हुए थे। गुरुवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़कर 09 तथा अधिकतम स्थिर रहकर 18 डिग्री सेल्सियस है। वैसे तीखी पछुआ हवा के चलते आम जनजीवन ठण्ड की त्रासदी झेलने को मजबूर रहा। धूप निकलने के बाद भी शीत भरी पछुआ हवा के चलते ठिठुरन बनी है। धूप का प्रभाव बहुत तेज नहीं है। खुले में धूप में बैठने पर भी ठंड के चलते सिहरन बनी हुई है। नए साल के पहले दिन बच्चे पतंग उड़ाने में मशगूल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...