सिद्धार्थ, जनवरी 17 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिला शीत लहर की चपेट से आजाद हो चुका है। पांचवें दिन भी सुबह से ही सूरज निकल आया। गलन भरी ठंड से लोगों का कलेजा अब नहीं कांप रहा है। धूप की वजह से दुकानदारों से लेकर दिहाड़ी मजदूरों की मुश्किलें आसान होने लगी है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों से लेकर आम लोग राहत महसूस करने लगे हैं। रेलवे स्टेशन से लेकर रोडवेज पर पैसेंजर नजर आने लगे हैं। जिला महीने भर शीतलहर की चपेट में रहा। लेकिन पांच दिनों से धूप की दस्तक ने हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत दे दी है। सुबह से ही धूप निकल आ रही है इससे कम से कम पूरे दिन लोग राहत महसूस कर रहे हैं। शाम होते ही हवा की वजह से गलन बढ़ जा रही है। अब दिन में अलाव की लोगों को जरूरत नहीं महसूस हो रही है। शाम व सुबह ही अलवा के इर्द-गिर्द ही लोग नजर आ रहे हैं यह अलग बात...