झांसी, दिसम्बर 27 -- गुजरे, तीन दिनों से 7 डिग्री पर टिके न्यूनतम ताप ने बुंदेलों की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं। शनिवार को हवाएं तीर सी चुभीं। हालांकि दिन में खिली धूप ने राहत दी। पर, शाम गहरी होते ही मौसम के झटके से शहरी ठिठुर उठे। अधिकतम पारा 24 डिग्री दर्ज किया। पूर्वानुमान है कि रविवार को हल्के कोहरे के साथ पारे में भी गिरावट का दौर रहेगा। शुक्रवार की रात से ही शीतलहर की दस्तक से गलन बढ़ी रही। रात इतनी कड़ाके की सर्दी थी कि चौक-चौराहों, बाजारों में अलाव सुलते रहे। सार्वजनिक स्थानों पर लोग किसी तरह सर्दी दूर भगाते नजर आए। शनिवार सुबह 4 बजे कोहरे की वजह से शहर की मंडियों में कारोबार देरी से शुरू हुआ। 7.00 बजे सूर्योदय हुआ। पर, सूरज नदारद था। बेजान धूप घरों में रहने को विवश कर रही थी। सर्द हवाओं ने तन से गर्म कपड़े न हटने दिए। 11.30 बजे से धूप म...