बलिया, दिसम्बर 25 -- बलिया, संवाददाता। जिले में बुधवार की सुबह मामूली कोहरा और दिन चढ़ने के साथ निकली धूप ने गलनभरी ठंड से थोड़ी राहत जरूर दी। लेकिन शाम होने के साथ ही कंपकंपी तेज हो गई। ठंड का कहर शहर से गांव तक जारी है। धूप निकलने के बाद लोग अपने घरों की छतों, पार्कों और आस-पास के खेल मैदानों में धूप सेंकते दिखे। दोपहर में ठंड का असर कुछ कम होने से बाजारों में रौनक बढ़ गई। ग्राहकों की आवग देख दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। मौसम विभाग ठंड का सिलसिला अभी जारी हरने की संभावना व्यक्त किया। प्रशासन की ओर से अभी तक कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए न तो पर्याप्त अलाव की व्यवस्था की है और न ही जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण हो सका है। लोगों ने प्रशासन से सार्वजिनक स्थलों और चौराहों पर अलाव जलवाए जाने की मांग जनहित में की है। बेल्थरारोड हिसं के अनुसार ...