लखनऊ, मई 14 -- तेज धूप के साथ हवा की नमी परेशानी बढ़ा रही है। मौसम विभाग ने इसे 'डिस्कम्फर्ट की स्थिति बताया है। तापमान तीन दिन से 40 के ऊपर जा रहा है। तेज धूप झुलसा रही है लेकिन साथ चल रही नम हवा पसीना नहीं सूखने दे रही है। बुधवार को इस स्थिति की वजह से घर या बाहर सभी लोग बेहाल रहे। ऊपरी मंजिलों में रहने वालों की परेशानियां और बढ़ गई हैं। धूप से इमारतें गर्म हो जा रही हैं। कूलर या पंखे गर्मी से राहत दिलाने को नाकाफी साबित हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार देश के पश्चिमी हिस्सों में हुई बारिश के बाद हवा के साथ नमी मध्य उत्तर प्रदेश की ओर आ रही है। ऐसे में उमस बढ़ गई है। आज हवा में नमी की मात्रा 60 फीसदी तक रही। यही वजह थी कि दिन में बाहर निकलने वालों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। दोपहिया पर चलने वालों को लाल सिग्नल पर रुकना किसी सजा से...