सिद्धार्थ, अगस्त 17 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। धूप ने दो दिनों से जनजीवन को बेहाल कर दिया है। सुबह से ही इतनी चटक धूप हो रही है कि लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। धूप की गर्मी से घर के अंदर भी लोग पसीने से नहा जा रहे हैं। सड़कों पर आवाजही कम हो गई है। घर से बाहर वही निकल रहे हैं जिन्हें जरूरी काम हो रहा है। दो दिन पहले तक हुई बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई थी। मौसम सुहाना हो गया था। अगर बिजली नहीं भी होती थी तब भी गर्मी का अहसास नहीं होता था लेकिन दो दिनों से सुबह में निकल रही तेज धूप ने जनजीवन को बेहाल कर रख दिया है। उमस भरी गर्मी से लोगों की हालत खराब हो रही है। घर के अंदर हों या बाहर गर्मी से बेहाल कर रख दिया है। तेज गर्मी की वजह से लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे हैं। सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है। देर शाम बाद की कुछ...