रांची, सितम्बर 11 -- Jharkhand Weatherr Forecast: झारखंड के मौसम को लेकर आईएमडी ने बड़ा अपडेट जारी किया है। जून, जुलाई और अगस्त में हुई झमाझम बारिश के बाद सितंबर में भी बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। राज्य मौसम विभाग ने 16 सितंबर तक झारखंड में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। धनबाद में दो दिनों से पड़ रही गर्मी के बाद शाम में हुई मूसलाधार बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। दिनभर धूप निकलने के बाद देर शाम झमाझम बारिश हुई। इस तरह अब अगले पूरे हफ्ते बारिश का दौर जारी रहेगा और भीषण गर्मी से राहत मिली रहेगी। हालांकि, अब मॉनसून झारखंड के साथ ही पूरे उत्तर भारत में अपने आखिरी दौर में चल रहा है, इसके बाद बारिश बंद हो जाएगी। आइए जानते हैं पूरे झारखंड के मौसम का हाल। दोपहर बाद आसमान में बादल छाए और शाम पांच बजे मूसलाधार बारिश शुरू हुई। एक घंट...