गंगापार, अगस्त 5 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ क्षेत्र में पिछले तीन दिनों की लगातार बारिश के बाद मंगलवार को धूप निकलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शंकरगढ़ में मरीजों की भीड़ लग गई। मंगलवार को करीबन 400 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें सबसे अधिक संख्या सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार, खुजली और पेट दर्द से पीड़ित लोगों की रही। अस्पताल में दिनभर मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं और स्वास्थ्यकर्मियों को इलाज में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने बताया कि बरसात के बाद निकली यह तेज धूप बीमारियों को जन्म देती है। लोगों को खान-पान और स्वच्छता को लेकर बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। गंदा पानी या बासी खाना कई संक्रमणों को जन्म दे सकता है। सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है। डॉक्टर अभिषेक सिंह ने बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान ...