मुंगेर, जनवरी 12 -- मुंगेर, एक संवाददाता। रविवार को मुंगेर के मौसम में कई दिनों बाद स्पष्ट बदलाव देखने को मिला। सुबह घने कोहरे के बाद मौसम में बदलाव आया और धूप निकली, जिससे लोगों को कई दिनों बाद राहत मिली। हल्की पश्चिमी हवाओं के कारण सुबह के समय ठंड और कनकनी का असर बना रहा। सुबह से ही हल्की पश्चिमी हवाओं के साथ मौसम अपेक्षाकृत खुला रहा। दोपहर में खिली धूप के कारण हल्की गर्मी महसूस की गई, हालांकि चल रही हवाओं ने धूप की तपिश के असर को काफी हद तक कम कर दिया। धूप निकलने से दोपहर और उसके आसपास का मौसम सुहाना बना रहा, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। पार्कों, मैदानों, घरों के आंगन और छतों पर लोग खुलकर धूप सेंकते नजर आए। लंबे समय बाद धूप मिलने से लोगों के चेहरे पर राहत साफ झलकी। हालांकि, शाम ढलते ही एक बार फिर ठंड और कनकनी ने लोगों को अपनी चपेट ...