किशनगंज, दिसम्बर 26 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता किशनगंज जिले में शीतलहर का कहर जारी है। मौसम का मिजाज लगातार सर्द बना हुआ है। हालांकि गुरुवार की सुबह किशनगंज शहर में धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरुर मिली। वहीं शाम के बाद ठंड की स्थिति वैसी ही बनी रही। अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान बताया जा रहा है जिससे घना कोहरा और शीत दिवस जैसी स्थिति जनजीवन को प्रभावित करती रहेगी। गुरुवार को अधिकतम तापमान में अंतर आया। अधिकतम तापमान 20 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रिकार्ड किया गया। हालांकि दिन भर ठंडी पछुआ हवा चलती रही। 26 से 28 दिसंबर को कोहरा छाए रहने की आशंका है। इतना ही नहीं, अगले चार से पांच दिनों तक मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाए रहने का अनुमान है। हालांकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अगले तीन से चार दिनों तक किस...