सीतामढ़ी, फरवरी 3 -- शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीते कई दिनों से जिले में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड से कई तरह के कामकाज प्रभावित हो रहे थे। लेकिन दो दिनों से धूप खिलने से कई कामों में तेजी आई है। हालांकि सुबह और शाम की कनकनी कम नहीं हुई है। साथ ही दिन के दस बजे तक कोहरा छाए रहने से सड़कों पर लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। धूप निकलने के बाद न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बच्चों व बुजुर्गों की परेशानी अभी कम नहीं हुई है। धूप निकलने से कड़ाके की ठंड से काफी राहत मिली है । धूप निकलने से महिलाओं को अपने घर के कामकाज में सुविधा हुई है। किसान भी धान की नमी दूर करने के लिए उसे धूप में सूखा रहे हैं। कोहरा व गलन की वजह से लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया था। किसान खाद छिड़कने का काम तो कुछ फसल की सिंचाई का काम पूरा कर ल...