उरई, जनवरी 14 -- उरई। चार-पांच दिनों से तेज धूप निकलने से तापमान में उछाल हो रहा है। लंबे समय से कड़ाके की ठंड और शीतलहर से परेशान लोग अब राहत महसूस कर रहे हैं। सुबह होते ही लोग धूप सेंक रहे हैं। वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री तो न्यूनतम 8 डिग्री रहा। वहीं मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि अभी आने वाले दिनों में एक बार फिर से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। धूप निकलने का असर शहर के जनजीवन पर भी साफ दिखाई दे रहा है। बच्चे और युवा मैदानों में क्रिकेट व अन्य खेलों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। सुबह और दोपहर के समय लोगों की आवाजाही भी बढ़ी है। मौसम में आई इस गर्माहट से लोगों ने सर्दी के प्रकोप से कुछ हद तक राहत की सांस ली है। हालांकि मौसम को लेकर चेतावनी भी सामने आई है। जानकारों का कहना है कि यदि इसी तरह लगातार तेज धूप निकलती रही तो फसलों पर इसका नक...