गंगापार, जनवरी 16 -- मौसम में उतार चढ़ाव और दिन में धूप होने के बाद मांडा सीएचसी के ओपीडी में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की भरमार होने लगी है। कुत्तों से घायल भी औसत दस मरीज प्रतिदिन सीएचसी पहुंच रहे हैं। एक सप्ताह पहले तक दिन में कोहरा और बादल के कारण सीएचसी के ओपीडी में मरीजों की संख्या बेहद कम हो गई थी। पिछले पांच दिनों से मौसम साफ होने के कारण सीएचसी के चारों ओपीडी में मरीजों की भरमार होने लगी है। औसत ढाई से तीन सौ मरीज प्रतिदिन ओपीडी का लाभ उठा रहे हैं। अधीक्षक डाक्टर अजीत सिंह ने बताया कि ज्यादातर मरीज सर्दी, खांसी और बुखार से संबंधित सीएचसी में पहुंच रहे हैं। दिन और रात के मौसम में काफी अंतर होने और रात में भीषण ठंडी के चलते सर्दी, खांसी बुखार से ज्यादा पीड़ित सीएचसी पहुंच रहे हैं। अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि घर से निकलन...