सुल्तानपुर, नवम्बर 2 -- कूरेभार, संवाददाता। लगातार कई दिनों तक हुई रिमझिम बारिश के बाद रविवार को आखिरकार मौसम ने करवट बदली और आसमान से बादल छंटते ही खिली धूप ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी। बारिश से जहां खेतों में कटी धान की फसलें भीगकर सड़ने लगी थीं, वहीं रविवार को निकली धूप ने किसानों को उम्मीद की नई किरण दी। बीते पांच दिनों से जारी रिमझिम बरसात के चलते विकास खंड कूरेभार के फूलपुर, भटवारा, सेदखानपुर, मुजेश इरुल, हरिनाम, बरौला समेत कई गांवों में सैकड़ों किसानों की कटी हुई फसल खेतों में ही पड़ी रह गई थी। बारिश बंद न होने से किसान चिंता में थे कि मेहनत की पूरी फसल बर्बाद न हो जाए। रविवार की सुबह जैसे ही धूप निकली, किसानों ने राहत की सांस ली और तेजी से खेतों की ओर रुख किया। धान की भीगी फसलों को सुखाने और खलिहानों में पहुंचाने की कव...