प्रयागराज, जनवरी 23 -- प्रयागराज में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। चारों तरफ से लोग लगातार आ रहे हैं और धूप निकलने के बाद तो घाटों पर रौनक और बढ़ गई है। बड़ी संख्या में भक्त अक्षयवट और संगम के ऊपरी रास्तों से होते हुए स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह 9 बजे तक कई बड़े साधु-संतों ने भी पवित्र स्नान कर लिया। मौनी बाबा ने डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटा। सुबह 8 बजे तक एक करोड़ ने किया स्नान मेला प्रशासन ने दावा किया है कि सुबह 8 बजे तक ही करीब एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। प्रशासन का अनुमान है कि माघ मेले के इस चौथे प्रमुख स्नान पर्व पर करीब दो करोड़ लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। मेला अधिकारी ऋषिराज ने बताया कि इतनी भारी भीड़ को संभालने के लिए सभी जरूरी ...