वाराणसी, दिसम्बर 30 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। तेज पछुआ हवा के कारण सोमवार को पूरे दिन गलन से राहत नहीं मिली। धूप नहीं निकलने से शीत दिवस जैसी स्थिति बन गई। हालांकि तेज हवा के बावजूद कोहरा ज्यादा घना नहीं था। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, ला-नीना के प्रभाव से प्रशांत महासागर से आ रही ठंडी हवाओं और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में जेट स्ट्रीम की स्थिति बनी है। इससे लोगों को ठंड का अहसास और तेज हो गया है। उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं का तेज प्रवाह, कमजोर धूप और अधिक नमी के कारण तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस वैश्विक मौसमी परिघटना के चलते उत्तर और मध्य भारत में ठंडी हवाओं का प्रवाह तेज है, जिससे शीतलहर के साथ-साथ घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है। ला-नीना के प्रभाव में भले ही अत्यधिक ठंडे दिन...