जमुई, सितम्बर 25 -- झाझा,निज संवाददाता मां क ा दरबार चहुंओर सजने लगा है। शहर के सभी प्रमुख पूजा स्थलों पर बन रहे पूजा पंडालों को भव्य व दिव्य लुक दिया जा रहा है। पर,यदि बंगाली संस्कृति की झलक देखनी हो तो आप बारोवारी दुर्गा पूजा के पंडाल में आएं। स्थानीय रेलवे कॉलोनी में स्थायी तौर पर स्थित मां बारोवारी दुर्गा क ा दरबार श्रद्धालुओं के बीच आमतौर पर बंगाली दुर्गा के नाम से कहीं अधिक लोकप्रिय है। वैसे भी बंगाल या बंगाली दुर्गा के तो खैर कहने ही क्या! सादगी व सौम्यता के बीच भी अनुपम भव्यता का एहसास कैसा होता है,यह देखना-जानना हो तो बारोवारी दुर्गा का पूजा पंडाल इसकी बेहतरीन मिसाल होगी। ऐसे तो,श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा रिझाने की कवायद में शहर के लगभग सभी प्रमुख पूजा स्थलों की कमेटियों के लोग दिन-रात लगे-भिड़े हैं। पर,सादगी के साए में समाया...