बुलंदशहर, जून 24 -- मौसम में रोजाना बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी धूप तो कभी छांव के बीच उमस भरी गर्मी में लोग पसीनों से तर-बतर हो रहे हैं। तापमान कम होने के बाद भी गर्मी में लोगों का दम निकल रहा है। गर्मी से जनजीवन बेहाल हो गया है। सोमवार को सुबह से बादलों की आवाजाही के बीच गर्मी से लोग परेशान रहे। न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 33 डिग्री पर रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की संभावना बनी हुई है। तापमान में भी अभी और गिरावट दर्ज की जाएगी। पिछले कुछ दिनों से रोजाना बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान सुबह से ही बादलों के छाए रहने का सिलसिला बना रहता है, लेकिन दोपहर में धूप-छांव के बीच लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ता है। हालांकि देहात क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई, मगर गर्मी से राहत नहीं मिल सकी है। तापमान में भी छ...