अररिया, अगस्त 3 -- लोगों में मिली गर्मी से राहत, जनजीवन अस्त-व्यस्त फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को मौसम से करवट बदली। धूप-छांव के बीच बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई। मगर सड़कों पर जगह जगह जलजमाव होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश होने से शहर के सदर रोड़ में तो जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। ऐसा ही हाल शहर के अन्य भागों में दिखाई पड़ा,जहां सड़कों पर पानी का जमाव देखा गया। हालांकि शनिवार को हुई बारिश से किसानों को काफी राहत महसूस हुई है। दोपहर दो बजे और पुन: चार बजे से शुरू हुई बारिश से शहर का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। बारिश से बचने के लिए राहगीर अगल- बगल की दुकानों के बरामदे में खड़े हो गये। ...