गोपालगंज, नवम्बर 27 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में गुरुवार को पूरे दिन मौसम का रुख लगातार बदलता रहा। कभी हल्की धूप तो कभी हल्के बादलों ने आसमान में डेरा डाले रखा। सुबह के समय हल्की ठंड जरूर महसूस हुई, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम नरम पड़ा और लोगों ने राहत की सांस ली। बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को न्यूनतम तापमान में करीब 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जहां बीते दिनों रात का पारा 13 डिग्री के आसपास था, वहीं गुरुवार को यह बढ़कर 16 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। तापमान में आई इस बढ़ोतरी ने ठंड के ठिठुरन को कम कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी हवाओं की गति में धीमापन और स्थानीय स्तर पर बढ़ी नमी के कारण रात के तापमान में उछाल देखा जा रहा है। दिन का अधिकतम तापमान भी सामान्य से 1 से 2 डिग्री अधिक 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गय...