भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शुक्रवार को गर्मी से राहत मिली तो दिन धूप-छांव के बीच गुजरा। गर्मी के तेवर तल्ख हुए लेकिन गर्मी से ज्यादा उमस ने लोगों के पसीने निकाल दिए। हालांकि शाम को मौसम में बदलाव की आहट दिखी, लेकिन फिर से माहौल गर्म हो गया और गर्मी-उमस परेशान करने लगी। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अगले चार दिन तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी वाला मौसम रहेगा। शनिवार को जिले में एक से दो जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। वहीं बारिश वाले मौसम के कारण गर्मी से राहत मिलेगी, हालांकि उमस से परेशानी होती रहेगी। 1.4 डिसे उछला दिन का पारा, 0.8 डिसे नीचे आया रात का पारा बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस उछल गया वहीं रात का पारा 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया...