बुलंदशहर, मई 29 -- धूप-छांव के बीच गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है। उमसभरी गर्मी में लोगों के शरीर से पसीना नहीं रूक रहा है। हालांकि तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हो रहा है, लेकिन गर्मी से लोगों का दम निकल रहा है। बुधवार दिनभर लोग भीषण गर्मी से जूझते रहे। गर्मी में लोगों को राहत नहीं मिल सकी। धूप-छांव का मौसम रहने से बारिश की संभावना बनी, लेकिन बारिश नहीं हो सकी। न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। सूर्यदेव के तल्ख तेवरों के साथ उमसभरी गर्मी ने परेशान कर दिया है। लगातार कई दिनों से कभी आंधी-बारिश का मौसम हो रहा है तो कभी तेज धूप और उमसभरी गर्मी से पसीना-पसीना हो रहे हैं। बुधवार को फिर सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही रही। दिनभर धूप-छांव का मौसम बना रहा। बारिश की संभावना तो बनी, लेकिन बिन बरसे ही ब...