भागलपुर, सितम्बर 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बुधवार की सुबह से ही आसमान में कभी बादल छाते तो कभी तीखी धूप की तपिश गर्मी के तेवर को तल्ख कर देती थी। कुछ इस तरह से बुधवार का पूरा दिन धूप-छांव के बीच गुजर गया। हालांकि धूप कम होने के कारण गर्मी का एहसास कम रहा, लेकिन भारी उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिये। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो गुरुवार एवं शुक्रवार को आंशिक बदरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन गर्मी व उमस लोगों को परेशान करती रहेगी। 0.6 डिसे चढ़ा दिन का पारा तो 27.0 डिसे पर ठहरा रहा रात का पारा बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 0.6 डिग्री सेल्सियस चढ गया तो वहीं रात का पारा मंगलवार की तरह ही 27.0 डिग्री सेल्सियस पर ठहरा रहा। बुधवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस व न्यून...