भागलपुर, सितम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बीते तीन दिन से मानसून अपनी वापसी में भटिंडा, फतेहाबाद, पिलानी, दीसा क्षेत्र में अटका हुआ है, जो कि अगले दो से तीन दिन बाद आगे बढ़ जाएगा। वहीं उत्तर-पूर्व बिहार में बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण उत्तर-पूर्व के जिलों में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है, जबकि पूर्व बिहार विशेषकर भागलपुर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी का दौर चल रहा है। रविवार की अलसुबह में हल्की बारिश हुई तो वहीं दिन में धूप-छांव के बीच गर्मी व उमस ने लोगों को परेशान किया। जबकि रात से गर्मी गायब होने से मौसम सुहाना हो गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अगले दो दिन तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा। 1.2 डिग्री सेल्सियस लुढ़का रात का तापमान, 0.2 डिसे रात का भी पारा बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 0.2...