भागलपुर, अप्रैल 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सोमवार को दिन में सूरज का पारा हाई हो गया। सूरज ने अपनी तपिश बढ़ाई तो दिन की गर्मी ने लोगों के पसीने निकाल दिये। दिन भर की तपिश के बाद शाम को एक बार आसमान में बादलों ने डेरा डाला तो ठंडी हवा ने लोगों को गर्मी से निजात दिला दी। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश से लेकर बूंदाबांदी हुई और मौसम फिर से सुहाना हो गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो मंगलवार से मौसम के तेवर अब फिर से तल्ख होंगे। गर्मी संग उमस का कहर बढ़ेगा और दिन संग रात का पारा हाई होगा। सूरज की गर्मी से 3.8 डिग्री सेल्सियस उछला दिन का पारा बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा 3.8 डिग्री सेल्सियस उछल गया तो वहीं रात का तापमान भी 2.3 डिग्री सेल्सियस चढ़ गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस रहा,...