हाजीपुर, नवम्बर 15 -- हाजीपुर । हिंदुस्तान प्रतिनिधि मतगणना को लेकर शुक्रवार की सुबह से राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय पर चहल-पहल बनी हुई थी। मतगणना के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं के हौसले बढ़ते घटते रहे, लेकिन दोपहर के एक बजे के बाद से महागठबंधन कार्यालय में खामोशी छाने लगी और एनडीए खेमे में चहल-कदमी तो बढ़ी ही उत्साह बढ़ता गया। 2 बजे के बाद से एनडीए कार्यालय पर ढोल नगाड़े, अबीर गुलाल उड़ने लगे। वहीं शाम होते-होते महागठबंधन कार्यालय पर सन्नाटा पसर गया। एनडीए कार्यालय पर पटाखे छूटने लगे। अबीर-गुलाल उड़े। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमलोगों के बीच भी मिठाई, लड्डू बांटे गए। सुबह से ही मतगणना को लेकर शहर की सड़कों पर वाहनों और आदमी की आवाजाही कम रही, लेकिन 3 बजे के बाद से शहर की सड़कों पर आवाजाही शुरू हो गई और पट...