फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 10 -- फर्रुखाबाद। कड़ाके की सर्दी से जूझ रहे लोगों के लिए शनिवार का दिन भी अच्छा रहा। धूप खिलने से लोग उत्साहित हो गए। लोगों ने धूप का भरपूर आनंद लिया। पिछले एक महीने से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। 15 दिन से तो यदा कदा ही सूर्यदेव के कुछ ही समय के लिए दर्शन हो सके हैं। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। शनिवार को भी मौसम ठीक रहा और सूर्यदेव करीब दस बजे चमके। पूरे दिन खिली धूप रही। इससे लोगों को सर्दी से राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...