शामली, जनवरी 19 -- सोमवार को तेज धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिल सकी। धूप की तपिश तेज होने से लोगों को ठंड का अहसास नही हुआ। वही तापमान भी पिछले एक सप्ताह के मुकाबले 7 डिग्री सैल्सियस की बढोतरी दर्ज की गई। मौसम साफ होने से बाजारों में भी चहल पहल बढ गई थी। सोमवार सवेरे से ही आसमान साफ रहा। दिन निकलने के साथ ही सूर्यदेव के दर्शन हो गए थे और खिलखिलाती धूप निकली। सवेरे ठंड जरूर थी, लेकिन जैसे जैसे सूरज आसमान मे चढा तो तेज धूप निकल गई, जिससे ठंड से लोगों को राहत मिली। धूप की तपिश इतनी ज्यादा थी कि धूप में बैठना भी मुश्किल हो रहा था। ठंड का प्रकोप कम होने से बाजारों में चहल पहल पढ गई थी और दुकानों पर खरीदारों की भीड रही। तेज धूप निकलने से मौसम का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम ता...