लखीमपुरखीरी, फरवरी 2 -- शनिवार को लगातार दूसरे दिन खिली तेज धूप से सर्दी का असर कम होने लगा है। सुबह और शाम को चलने वाली शीतलहर में भी कमी आई है, जिससे लोग सुकून महसूस कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन प्रभावित था। लेकिन अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार को धूप निकलने के बाद लोगों को गर्मी का अहसास हुआ, जिससे वे हल्के कपड़ों में नजर आए। खासकर स्कूली बच्चे और बुजुर्गों को बड़ी राहत मिली है। कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा था, लेकिन अब धुंध और कोहरे का असर लगभग समाप्त हो गया है। इससे वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा। सुबह के समय बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली और लोग अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी धूप ख...