लखीसराय, जनवरी 11 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। रविवार को लखीसराय जिले में मौसम साफ रहने से लोगों ने लंबे समय बाद ठंड से कुछ राहत महसूस की। सुबह करीब 9 बजे तक जिले के विभिन्न इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम रही। हालांकि कोहरा छंटने के बाद हल्की धूप निकल आई, जिसने ठंड के असर को काफी हद तक कम कर दिया। धूप निकलते ही लोगों के चेहरों पर राहत नजर आई और दिनचर्या में भी बदलाव देखने को मिला। हालांकि दिन भर तेज हवा चलती रही, जिससे ठंड का असर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ। ठंडी हवाओं के कारण कनकनी बनी रही, लेकिन धूप की गर्माहट के चलते लोगों को राहत का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में कोई खास गिरावट दर्ज नहीं की गई, लेकिन ...