हाथरस, जनवरी 14 -- हाथरस। लगातार मौसम साफ बना हुआ और दिन में तेज और चटकदार धूप खिल रही है, लेकिन इसके बाद भी लोगों को सर्दी के सितम से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही। बुधवार को भी सुबह से शाम तक तेज धूप खिली, लेकिन धूप के बीच सर्द हवाओं के चलने का सिलसिला बना। इससे चटकदार धूप भी लोगों को सर्दी से कोई राहत नहीं दे सकी। अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 05 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बुधवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा और सूर्य देव ने सात बजे अपने दर्शन दिए। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे धूप भी तेज होती गई। लेकिन इस बीच सुबह से ही सर्द हवाओं के चलने का सिलसिला जारी रहा। दोपहर में तो ठंडी हवा और तेज हो गईं। सर्द हवा चलने की वजह से दोपहर में तेज धूप होने के बाद भी मौसम में काफी ठंडक बनी रही। यहीं वजह है कि लोगों को सर्दी से कोई राहत मि...