समस्तीपुर, दिसम्बर 26 -- धूप के बावजूद ठंड का कहर जारी है। पछुआ हवा कनकनी को लगातार बढ़ाती रही। पैदल चलने वाले व बैठे लोगों के लिए धूप काफी राहत मिली। लेकिन दो पहिया वाहनों पर कनकनी से लोग बेहाल रहे। इस दौरान दिन का तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम है। जबकि न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ 6.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से करीब 3 डिग्री कम है। ऐसे में लोग दिनचर्या को पूरा कर धूप में बैठ कर आनंद लेते दिखे। खासकर सरकारी कर्मियों ने छुट्टी का भरपूर आनंद लिया। करीब एक हफ्ते बाद खिली धूप से लोग काफी अच्छा महसूस कर रहे थे। धूप निकलते ही सड़कों पर चहल-पहल काफी बढ़ गई है। लोग घरों से निकल बाजारों का कार्य पूरा करने में जुटे रहे। खासकर गर्म कपड़े व बिजली के उपकरणों की खरीद-बिक्री काफी तेज दिखी। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि व...