अंबेडकर नगर, जनवरी 28 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सोमवार को मौसम का मिजाज मिला-जुला रहा। सुबह कोहरा, दोपहर में धूप और शाम को धुंध के साथ दिनभर बर्फीली हवा का प्रकोप रहा। धूप पर बर्फीली हवा भारी पड़ी। तापमान में उछाल के बावजूद तेज गलन हुई। न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार की सुबह कोहरे का प्रकोप रहा। सुबह रहे भीषण कोहरे की विजिबिलिटी (दृश्यता) 80 मीटर तक रही। इससे वाहनों को रेंगते हुए चलना पड़ा और बच्चों को ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ा। कोहरे से कामकाजी लोगों को दफ्तर जाने में भी परेशानी हुई। कर्मचारी समय से दफ्तर नहीं पहुंच सके। हालांकि दोपहर में धूप होने से राहत मिली, मगर तेज बर्फीली हवा से गलन बरकरार रही। गलन तेज होने के बावजूद सुबह की असामान्य रही लोगों की दिनचर्या दोपहर बाद सामान्य हो गई। सड़क और बाजार में भारी चहल पह...