लखीमपुरखीरी, फरवरी 10 -- लखीमपुर, संवाददाता। फरवरी के दूसरे सप्ताह में ही धूप की तेज तपिश महसूस की जाने लगी है, जिससे दोपहर के समय लोग छांव की तलाश में नजर आए। हालांकि, इस बढ़ती गर्मी के बीच चल रही तेज हवाओं ने मौसम को संतुलित बनाए रखा, जिससे लोगों को राहत भी मिली। सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं की वजह से हल्की ठंडक बनी रही, लेकिन दोपहर में धूप की तीव्रता ने लोगों को गर्मी का एहसास कराया। दिन में 10 से 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने वातावरण को संतुलित रखा और अधिक गर्मी से बचाव किया। इस समय पड़ रही असमय गर्मी का असर केवल आम जनजीवन पर ही नहीं, बल्कि किसानों की फसलों पर भी देखा जा रहा है। फरवरी में ही तापमान के बढ़ने से गेहूं...