बदायूं, नवम्बर 25 -- बदायूं। जिले में मौसम ने फिर एकबार करवट ली है। नवंबर की समाप्ति के साथ ही ठंड का एहसास होने लगा है। दिन में धूप की चमक भी फींकी पड़ गई है। जिसके कारण जिले की आवाजाही भी प्रभावित हुई है। कामगार गर्म कपड़े, हाथों में दस्ताने, सिर पर टोपी पहन कर अपने कार्यस्थल पहुंच रहे है। वहीं सड़कों व बाजारों में आवाजाही पर मौसम का असर दिखा है। सोमवार की सुबह से ही ठंड ने दस्तक दे दी। हल्के कोहरे के बीच दिन की शुरुआत हुई। सूरज की चमक भी लोगों को ठंड से राहत नहीं दे सकी। सर्दी की इस बढ़ती शरारत ने लोगों को परेशान कर दिया है। सुबह-शाम के वक्त सड़कों पर लोगों की आवाजाही बेहद कम रही। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में आई इस गिरावट ने ठिठुरन को और भी...