बांका, नवम्बर 24 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। रविवार का दिन जिलेवासियों के लिए मौसम के लिहाज़ से बेहद ही दिलचस्प रहा। सुबह से लेकर दोपहर तक खिली धूप ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। पिछले कई दिनों से जारी ठंडी हवाओं और कोहरे की वजह से लोग सर्द मौसम से परेशान थे, लेकिन रविवार की सुबह जैसे ही सूरज ने रौशनी बिखेरनी शुरू की, लोगों का मन खिल उठा। धूप की हल्की-हल्की गर्माहट ने न सिर्फ शरीर को राहत दी बल्कि बाजारों और गलियों में भी रौनक वापस लौटा दी।सुबह आठ बजे के बाद से ही जिले में साफ आसमान के बीच सुहानी धूप फैलने लगी। लोग घरों के आंगन और छतों पर कुर्सियाँ डालकर बैठ गए। जबकि बच्चे धूप में खेलते दिखाई दिए, वहीं बुज़ुर्गों ने चाय की चुस्कियों के साथ धूप सेंकने का आनंद लिया। साथ ही कई जगहों पर महिलाओं को भी घर के कामकाज के बीच कुछ पल निकालकर ध...