छपरा, दिसम्बर 29 -- छपरा , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रबी फसलों की बुआई को लेकर सारण जिले के किसानों की चिंता इन दिनों बढ़ती जा रही है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में भी लगातार बादल और धूप की कमी के कारण खेतों की मिट्टी में जरूरत से ज्यादा नमी बनी हुई है। किसान गेहूं, चना, मसूर और सरसों जैसी रबी फसलों की बुआई से पहले खेतों की जुताई तो कर चुके हैं, लेकिन नमी खत्म होने का इंतजार करना पड़ रहा है। इससे बुआई में हो रही देरी किसानों के लिए नुकसान का कारण बन सकती है। किसानों का कहना है कि समय पर बुआई नहीं होने से फसल की बढ़वार प्रभावित होती है। गेहूं की बुआई दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक हो जानी चाहिए, लेकिन नमी अधिक होने से बीज जमने में परेशानी और रोग लगने की आशंका रहती है। देरी से बोई गई फसलों में कल्ले कम निकलते हैं, जिससे सीधे तौर पर उत्पादन घट सकता है।...