चंदौली, जुलाई 24 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। पिछले सप्ताह हुई झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया था। भारी बारिश से जहां गर्मी और उमस से राहत मिली थी वहीं खेती बाड़ी का काम भी तेज हो गया था। लेकिन इस सप्ताह कई दिनों से बारिश नहीं होने से जहां किसान धान की रोपाई के लिए पानी के संकट से जूझ रहे हैं, वहीं उमसभरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। पिछले शनिवार से लेकर अब तक आसमान में बादल छा रहे हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है। करीब एक सप्ताह से धूप छावं का खेल चल रहा है। सुबह से लेकर शाम तक निकल रही धूप से उमस बढ़ गई है। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। उमस से न तो लोगों को घरों में चैन है और न ही बाहर आराम मिल रहा है। इसी में शहर से लेकर गांव तक हो रही धुआंधार बिजली कटौती से जीना मुहाल हो गया है। सबसे अधिक परेशानी बच्चों और महिला...