संभल, जून 18 -- जनपद में बीते कुछ दिनों से मौसम लगातार करवट बदल रहा है। मंगलवार को भी मौसम ने सुबह और शाम के अलग-अलग रंग दिखाए। सुबह जहां चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया, वहीं दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में काले बादलों के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। ठंडी हवाओं के साथ मौसम कुछ समय के लिए सुहाना हो गया। जिससे गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत मिली। मंगलवार की सुबह जैसे ही सूरज निकला, वैसे ही तेज धूप और उमस भरी हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। बाजारों से लेकर गलियों तक लोग गर्मी से बेहाल नजर आए। जरूरी कार्यों से बाहर निकले लोगों के चेहरों पर पसीने की लकीरें साफ देखी जा सकती थीं। घरों और दुकानों में पंखे-कूलर भी गर्म हवाओं के सामने बेअसर दिखे। करीब तीन बजे दोपहर में अचानक मौसम ने रुख बदला और आस...