सहारनपुर, सितम्बर 6 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर पठानपुरा में एक कंपनी के अधिकारियों उनकी कंपनी के नाम से तैयार की जा रही धूपबत्ती के मामले में फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ धूपबत्ती फैक्टरी पर छापा मारकर चार कट्टे धूप के बरामद किए थे। एफआईआर में अभी धूपबत्ती फैक्टरी के संचालक के नाम नहीं खोला गया है। पुलिस का दावा है कि जांच में संचालक के बारे में पता चलेगा। बता दें कि शुक्रवार को धूप और अगरबत्ती बनाने की कंपनी पूजा प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों की टीम ने कोतवाली सदर बाजार पुलिस के साथ मोहल्ला रामनगर पठानपुरा में एक धूपबत्ती की फैक्टरी पर छापा मारा था। कंपनी के अधिकारियों ने धूपबत्ती नकली होने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि कंपनी के नाम से अवैध रूप से धूपबत्ती फैक्टरी...