नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- अगर आप उन लोगों में से हैं जिनके लिए समुद्र सिर्फ छुट्टी मनाने की जगह नहीं बल्कि एक एहसास है तो यह लेख आपके लिए ही है। कुछ लोगों के लिए लहरों की आवाज, पैरों के नीचे मुलायम रेत और दूर तक फैला नीला आसमान मन को तुरंत सुकून दे देता है। बीच डेस्टिनेशन ना सिर्फ रिलैक्सेशन देते हैं बल्कि एडवेंचर, नेचर और खूबसूरत सनसेट्स का ऐसा अनोखा कॉम्बिनेशन पेश करते हैं जिसका मुकाबला कोई और जगह नहीं कर सकती। दुनिया में कई ऐसे समुद्री स्थल हैं जो अपनी खास पहचान, प्राकृतिक सुंदरता, लग्जरी अनुभव और जीवंत कल्चर के लिए जाने जाते हैं। चाहे आप पार्टी-लविंग ट्रैवलर हों, शांत वेकेशन पसंद करते हों या वॉटर स्पोर्ट्स के शौकीन हों- इन बीच डेस्टिनेशन्स की खूबसूरती हर तरह के यात्री को आकर्षित करती है। यहां जानें 5 बेहतरीन बीच प्लेसेज जो हर बीच लवर की...