नई दिल्ली, जून 20 -- ब्रिटिश रॉयल नेवी का सबसे ताकतवर विमान एफ-35बी 14 जून से ही तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर खड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने कहा था कि विमान की मरम्मत के लिए ब्रिटिश टेक्निकल टीम इसे हैंगर के अंदर ले जा सकती है। हालांकि रॉयल नेवी ने ही इस ऑफर को ठुकरा दिया। भारतीय वायुसेना ने विमान और ग्राउंड क्रू को तेज धूप और बारिश से बचाने के लिए अस्थायी शेड बनाने की भी पेशकश की थी। कथित तौर पर रॉयल नेवी ने इसे भी ठुकरा दिया है। बता दें कि रॉयल नेवी का स्टील्थ जेट विमान को आपातकाली स्थिति में तिरुवनंतपुरम में लैंड करवाया गया था। यह विमान आधुनिक तकनीक से लैस और बेहद महंगा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन की रॉयल नेवी नहीं चाहती है कि कोई भी इसे करीब से देखे। यही वजह हो सकती है कि हैंगर स्पेस का ऑफर मिलने के बाद उसने इसे अस्वीका...