बुलंदशहर, अक्टूबर 1 -- श्रीरामलीला सभा के तत्वावधान में चल रहे रामलीला मंचन में कलाकारों ने लंका दहन, विभीषण शरण गति, रामेश्वरम की स्थापना और अंगद रावण संवाद की लीला का मंचन किया गया। सुंदर लीला देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। सोने की लंका जलते ही रावण क्रोधित हो उठा और उसने भगवान श्रीराम को युद्ध के लिए ललकारा। देर रात तक श्रद्धालु लीला देखते रहे। नगर के नुमाइश मैदान में चल रही श्रीरामलीला में कलाकारों ने दिखाया की हनुमान द्वारा मां सीता का पता लगा लिया जाता है। रावण ने सीता का हरण कर उन्हें वाटिका में रखा है। इसके बाद हनुमान जी मां सीता से मिलते हैं और स्वयं को भगवान श्रीराम का दूत बताते हैं। इसी बीच रावण की सेना हनुमान जी को बंधक बना लेती हैं और उनकी पूछ में आग लगाकर उन्हें छोड़ देती है। इसके बाद हनुमान जी लंका में आग लगा देते हैं और...