बहराइच, जुलाई 8 -- तेजवापुर। ब्लॉक के खैरा बाजार में सोमवार की देर रात अचानक एलटी केवल धू धू कर जलने लगी। जिससे खैरा बाजार में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र फखरपुर को घटना की सूचना दी।खैरा निवासी मुन्ना, सूर्यांश, शरीफ अभय,अल्ताफ, गुड्डू ने बताया कि सोमवार की रात ट्रांसफार्मर से गुजरी एलटी केबल अचानक जलने लगी।जिससे पूरे चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फखरपुर पावर हाउस को दी। सूचना के बाद विद्युत विभाग ने आपूर्ति बाधित बाधित किया फिर जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते तीन दिनों से लगातार एलटी केबल में फाल्ट आ रही है। लेकिन विद्युत विभाग पुरानी केबिल के जरिए खानापूर्ति कर चली जाती है। रवि प्रकाश, प्रहलाद, सानू,ओम प्रकाश ने बताया कि बीती रात में एलटी केबल जलने के बाद अभ...