अलीगढ़, दिसम्बर 8 -- अलीगढ़। श्री कृष्णा भक्ति क्लब के तत्वाधान में सुरेंद्र नगर स्थित पैलेस में श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। कथा के दूसरे दिन मंगलवार को कथा व्यास डॉ. ऋषभ देव ने पंडित आत्मदेव की कथा, आत्मदेव का पुत्र धुंधकारी कैसे गलत आदतों की वजह से प्रेत योनी मे पढ़ गया और गोकर्ण जी ने सप्तम दिवसीय कथा सुनाकर धुंधकारी को प्रेत योनी से मुक्ति दिलाई, उसके बाद कुंती, भीष्म स्तुति का वर्णन किया। कथा में संतोष यादव, मिथलेश यादव, सचिन, प्रीति, विनय, ज्योति, सिद्धार्थ, अंजलि, विकास, संतोष देवी, हिर्देश, छाया, राम प्रताप, नीरज, सुरेखा, रेखा, भूपेश, शुभम, हरीश चंद्र, तोताराम, राजेश, डॉ. निष्ठां, समीक्षा, दीप्ति, संगीता, मधु, अमृता, सीमा, अशोक, हरिओम उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...